#एसिडअटैक :प्रेमिका की शादी तोड़ने और भरोसा जताने के लिए प्रेमी ने ही रचा था एसिड अटैक का षड्यंत्र
एसिड अटैक के बदले सहयोगी को मिलना था 15 हजार रुपये
-भिटौली के भैंसापुल के पास मुठभेड़ में दोनों आरोपित जख्मी, पुलिस अभिरक्षा में चल रहा उपचार
-घटना को अंजाम देने के लिए 5 दिन पूर्व बनाई थी योजना, जख्मी होने के बाद युवती को खुद ले गया था अस्पताल
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : भिटौली क्षेत्र में युवती पर एसिड अटैक के आरोपित प्रेमी और उसके सहयोगी को पुलिस ने शुक्रवार को भैंसापुल के पास मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपितों के पैर में गोली लगी है। पुलिस अभिरक्षा में दोनों का गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है। आरोपित प्रेमी की पहचान अनिल वर्मा और उसके सहयोगी रामचरण साहनी के रूप में हुई है। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि अनिल युवती से प्रेम करता था। युवती की किसी और से शादी तय होने की बात उसे नागवार गुजरी। शादी तोड़ने के लिए उसने युवती पर एसिड अटैक और फिर युवती के परिवार वालों पर भरोसा जताने के लिए खुद ही उसे अस्पताल पहुंचाने की योजन बनाई थी। युवती की शादी तय होने से आरोपित प्रेमी तीन माह से परेशान था।
घटना को अंजाम देने के लिए साथी को दिया था 15 हजार, 5 दिनों से कर रहे थे घटनास्थल की रेकी
गुरुवार की शाम भिटौली निवासी युवती मां के साथ बाजार से लौट रही थी। तभी स्कूटी सवार दो युवकों ने युवती पर तेजाब फेंक दिया।इस घटना में युवती का गर्दन और पैर झुलस गया। पूछताछ में मुख्य आरोपित ने पुलिस को बताया कि जब उसे इस बात की जनाकारी हुई कि प्रेमिका की शादी होने वाली है तो वह परेशान हो गया फिर उसने अपने सहयोगी के साथ मिलकर एसिड अटैक की योजना बनाई। दोनों स्कूटी से घटना स्थल के आसपास 5 दिनों तक रेकी करते रहे।
युवती के साथ मिठाई खरीदने के बाद घटना को दिया अंजाम
पुलिस सूत्रों की मानें तो युवती मां के साथ शाम चार बजे घर से निकली थी। दोनों पहले पास के ही डॉक्टर को दिखाने गए। इधर आरोपित का सहयोगी एसिड लेकर स्कूटी से घटनास्थल पर पहुंच गया। उधर किसी को संदेह ना हो प्रेमी युवती के पास गया। वह उसके साथ मिठाई की दुकान पर भी गया था। फिर शाम करीब 6:45 बजे उसकी मां के साथ युवती को घर छोड़ने जा रहा रहा था। तभी योजना के तहत मौका देख प्रेमी के सहयोगी ने युवती पर तेजाब फेंक दिया। युवती के परिवार वालो को संदेह ना हो और भरोसा भी बढ़ जाये, इस वजह से प्रेमी दोबारा आया। जख्मी युवती को साथ लेकर गोरखपुर के निजी अस्पताल ले गया। तब तक उसे पता था कि बात पुलिस तक नहीं पहुंचेगी। लेकिन, कुछ देर बाद ही घटना की जानकारी पुलिस को हो गई। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई। इधर प्रेमी और सहयोगी फरार हो गए।
सीमावर्ती इलाके की घेराबंदी, नेपाल भागने के फिराक में थे दोनों
तकनीकी अनुसंधान के बाद पुलिस अधीक्षक ने दोनों आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया। दोनों आरोपित नेपाल भागने की फिराक में थे, लेकिन वहां पुलिस की चौकसी देख योजना बदल दी और गोरखपुर या कुशीनगर में छुपने की योजना बनाई।दोनों का लोकेशन मिलने के बाद पुलिस भिटौली के भैसापुल के पास घेराबंदी की। वहीं मुठभेड़ के बाद दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया।
यह भी पढ़ें : Maharajganj :स्कूल में डांस टीचर पर बैड टच का आरोप, गुस्साए अभिभावकों ने की जमकर पिटाई,मुकदमा दर्ज भेजा गया जेल